
यूपी में मर्द वसूली एजेंट की जगह “बिजली सखियां’’वसूल रही हैं ग्रामीण उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया बिल
Zee News
बिजली विभाग ने ग्रामीणों से बिजली का बकाया वसूलने के लिए मर्द वसूली एजेंट के बजाए औरतों एजेंटों पर भरोसा किया था और उसका ये भरोसा अब रंग ला रहा है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रदेश में बिजली आपूर्ति कंपनियों की एक आम शिकायत रहती है कि कंज्यूमर वक्त पर बिजली बिल की अदायगी नहीं करते हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश बिजली महकमा ने बिजली बिल वसूलने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. विभाग ने ग्रामीणों से बिजली का बकाया वसूलने के लिए मर्द वसूली एजेंट के बजाए औरतों एजेंटों पर भरोसा किया था और उसका ये भरोसा अब रंग ला रहा है. औरतों ने वसूला 49 लाख का बकाया बिल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत रियासती हुकूमत ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की देही इलाकों की औरतों को ’’बिजली सखियां’’ बनाकर ग्रामीण इलाकों के कंज्यूमर से बिजली का बकाया वसूलने का काम सौंपा था. इसके काफी अच्छे नतीजे सामने आए हैं. उनके जरिए प्रयागराज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 49 लाख रुपये से ज्यादा के बिजली बिल जमा किए गए हैं. बिजली सखियों ने प्रयागराज जिले के सोरांव, कोरांव, फूलपुर, मेजा, करछना, मौआइमा और प्रतापपुर विकासखंडों से बकाया राशि वसूल की है. ये बकाया राशि 1 फरवरी से 15 जून, 2021 के बीच जमा हुआ थी.More Related News