
यूपी में मरीजों के लिए 'वरदान' बनीं सरकार की एम्बुलेंस सेवाएं, कर्मचारी चौबीसों घंटे कर रहे हैं काम
Zee News
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग जीतने में योगी सरकार की एंबुलेंस सेवा ने अहम भूमिका निभाई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Covid -19) महामारी की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की '108' और 'एएलएस' (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस सेवाएं कोरोना मरीजों के लिए एक लाइफलाइन साबित हुई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा '108' (ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस) और 'एएलएस' (ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दोनों से लैस) को अलर्ट कर दिया था. जिसने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के रोगियों को बड़ी संख्या में उनके संबंधित निकटतम अस्पतालों में पहुंचाया, जिससे उनका शीघ्र उपचार हो सका. गौरतलब है कि लगातार निगरानी और कोविड प्रबंधन से कोविड-19 की पहली लहर पर काबू पाने वाले सीएम योगी ने वायरस की दूसरी लहर की चुनौतियों को बहुत गंभीरता से लिया. इसके मद्देनजर राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए सबसे आगे आए. यह उनके प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है कि यूपी 3T मॉडल, ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का पालन करके वायरस की दूसरी लहर पर भी काबू पा रहा है.More Related News