
यूपी में नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, योगी सरकार की दो टूक
Zee News
5 शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से यूपी सरकार ने इनकार किया है, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले को खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.
लखनऊ: यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई और 5 उन शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, मगर कोर्ट के फैसले को लेकर यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी शहर में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा, क्योंकि जीवन बचाने के साथ लोगों की आजीविका बचानी भी जरूरी है हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती? यूपी सरकार ने संपूर्ण लॉकडॉउन से साफ-साफ इनकार कर दिया है, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है, सरकार की दलील है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक भी है. जो कि की जा रही है. सरकार का दावा है कि कोरोना को काबू करने के लिए कई कदम उठाए है और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, यूपी सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि लोग कई जगह खुद ही बंदी कर रहे हैंMore Related News