
यूपी में नई जनसंख्या नीति का मसौदा तैयार, जानिए दो और दो से ज्यादा बच्चों पर होने वाले फायदे और नुकसान
Zee News
वर्ल्ड पॉपुलेशन- डे के मौके पर इतवार को उत्तर प्रदेश के वजीरे आला योगी आदित्यनाथ ने रियासत के लिए नई जनसंख्या नीति 2021-30 का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रियासत की जनसंख्या नीति 2000-16 की मियाद खत्म हो चुकी है और अब नई नीति वक्त की मांग है.
लखनऊः वर्ल्ड पॉपुलेशन - डे के मौके पर इतवार को उत्तर प्रदेश के वजीरे आला योगी आदित्यनाथ ने रियासत के लिए नई जनसंख्या नीति 2021-30 का ऐलान किया है. इस नई पाॅलिसी में परिवार नियोजन प्रोग्राम के तहत जारी गर्भनिरोधक तरीकों की पहुंच बढ़ाने और सुरक्षित गर्भपात के लिए माकूल इंतजामात मुहैया कराने की कोशिशें की जाएंगी. दूसरी जानिब बेहतर तिब्बी खिदमात के जरिए आबादी की रोकथाम की कोशिशें की जाएंगी. इसके साथ ही इस पालिसी में नपुंसकता, बांझपन के लिए आसान इलाज और बच्चा और जच्चा की मौत की सरह को कम करने का काम किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसलसल तरक्की की राह को फरोग देने के लिए इंसानी आबादी पर काबू करने के लिए कानून बनाना निहायत ही जरूरी हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रियासत की जनसंख्या नीति 2000-16 की मियाद खत्म हो चुकी है और अब नई नीति वक्त की मांग है. एक साल के अंदर लागू होगा कानून इस कानून को उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण) अधिनियम, 2021 कहा जाएगा और यह पूरे राज्य में लागू होगा. यह राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से एक साल के बाद लागू होगा. एक राज्य जनसंख्या कोष का गठन किया जाएगा, और इसका इस्तेमाल इस कानून को लागू करने के लिए किया जाएगा.More Related News