
यूपी में छूटे लाभार्थियों के बनेंगे गोल्डन कार्ड, 26 जुलाई से शुरू होगा अभियान
Zee News
प्रदेश के 40 लाख से अधिक अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को सरकार प्रति-परिवार प्रति-वर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगी.
शुभम पांडेय/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे कि आयुष्मान योजना का लाभ उन सभी लोगों को मिल पाए जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं. और जिन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. 26 जुलाई से बनेंगे गोल्डन कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छूटे हुए लाभार्थियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की तैयारी कर ली है. 26 जुलाई से अभियान शुरू होने जा रहा है, जो नौ अगस्त तक चलेगा. आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. गोल्डन कार्ड के जरिए लोग सरकारी और एवं सरकार की ओर से अधिकृत निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं.More Related News