
यूपी में आतंकी साजिश डिकोड करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की मदद?
Zee News
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अलकायदा के आतंकियों के पकड़े जाने के बाद से जो जानकारी सामने आ रही हैं, वो वाकई चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों की मदद ली गई.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से लेकर लखनऊ तक सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान परस्तों के खिलाफ जंग सी छेड़ दी है. लखनऊ में ATS ने 2 अल कायदा के आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया. इस मामले में एक अजीब सा मोड़ उस वक्त आ गया, ये बात सामने आई कि ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया था. यूपी में आतंकी पकड़े गए, तो ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों की मदद ली गई. ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गिरफ्तारी से पहले कुछ जलाया था. जब आतंकियों को दबोचने की कार्रवाई की जा रही थी तो उस वक्त यूपी एटीएस जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में रहे. ऐसे में ये माना जा रहा है कि आतंकियों की साजिश डिकोड करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मदद की.More Related News