
यूपी-बिहार में नदियों में शव मिलने का सिलसिला जारी, NHRC ने केंद्र और राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब
Zee News
गंगा में लाश बहाए जाने के मामले पर कार्रवाई करते हुए NHRC ने केंद्र-उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि ये घटना समाज के लिए शर्मनाक है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी (Ganga River) में कई लाशें मिलने की शिकायतों के बाद गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया. आयोग ने बयान में कहा, ‘NHRC दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को आज नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.’ उत्तर प्रदेश के बलिया (Balia) जिले के रहने वाले लोगों के मुताबिक नरही इलाके के उजियार, कुल्हड़िया और भरौली घाट पर कम से कम 52 लाशें बहती हुई दिखाई दी हैं. इसी तरह गंगा नदी में लाशों के बहने की खबर बिहार से भी मिली है. बयान में NHRC ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी जनता को जागरूक करने और गंगा नदी में अधजली या बिना जली लाशों को बहाने से रोकने में असफल हुए हैं.More Related News