
यूपी: पत्रकार ने नर्स से की छेड़खानी, घर में घुसकर वीडियो और फोटो भी लिए
Zee News
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छेड़खानी का केस सामने आया है. जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स ने एक प्रमुख हिंदी डेली के स्थानीय पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि, अवस्थी एक अन्य व्यक्ति के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया. बाद में वह और पत्रकार अवस्थी दोस्त बन गए.
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक स्थानीय पत्रकार पर छेड़खानी और घर में घुसकर फोटो और वीडियो लेने का आरोप लगाया है. यह आरोप लगाया है एक नर्स ने. नर्स का आरोप है कि पत्रकार ने उसका वीडियो और फोटो वायरल न करने के लिए 5 लाख रुपये भी मांगे.
पुलिस ने कहा कि, आरोपी के खिलाफ धारा 452, धारा 354 बी, 506, एससी/एसटी अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
More Related News