
यूपी: घरों से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर बाहर फेंकी जा रहीं, सामने आया बड़ा मामला
Zee News
गरीबों को कोरोना काल के दौरान कुछ वित्तीय सहायत दी थी. पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार इसके बाद आरोपियों ने इन लोगों पर धर्म अपनाने का दबाव डाला. घटना की शिकायत किसी अधिकारी से करने पर आरोपी चाकू-डन्डे लेकर घर आकर जान से मारने की धमकी देते थे.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. इस केस में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच के आदेश दिए गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने यहां शनिवार को दी.
क्या हैं आरोप पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार कुछ लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कोरोना काल के दौरान कुछ वित्तीय सहायत दी थी. पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार इसके बाद आरोपियों ने इन लोगों पर धर्म अपनाने का दबाव डाला. आरोपियों द्वारा मंगतपुरम कालोनी के लोगों के घरों से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर भी बाहर फेंकी जा रही है. विरोध करने पर अथवा घटना की शिकायत किसी अधिकारी से करने पर आरोपी चाकू-डन्डे लेकर घर आकर जान से मारने की धमकी देते हैं.