
यूपी के 7 जिलों में एक भी कोरोना का नया केस नहीं, पिछले 24 घंटों में मिले 619 नए मरीज
Zee News
उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल अब थमने लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को जो सैंपल की रिपोर्ट आई है, उसमें सात जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी नया संक्रमित केस नहीं मिला है. यूपी में शुक्रवार को 619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि 1642 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल अब थमने लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को जो सैंपल की रिपोर्ट आई है, उसमें सात जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी नया संक्रमित केस नहीं मिला है. यूपी में शुक्रवार को 619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि 1642 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल 11000 एक्टिव मरीज बचे हैं. मरीजों के ठीके होने की दर भी 98.1 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटे में दो लाख 77 हजार टेस्ट किए गए. उत्तर प्रदेश 5.25 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला अकेला राज्य है. अब तक 2.19 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है. इस महीने एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे की जो सैंपल टेस्ट रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार आज कोरोना वायरस संक्रमण के 619 नए कोविड मामले मिले हैं. प्रदेश के 75 जिलों में से सात जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला जबकि 45 जिलों में सिंगिल डिजिट के अंक में नए संक्रमित मिले हैं.More Related News