
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- कैसे काबू हुई कोरोना की दूसरी लहर, क्या है आगे की तैयारी
Zee News
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज थी. शुरुआत में दिक्कतें आईं, लेकिन महीने भर में स्थिति कंट्रोल में कर ली गई. संतोष की बात है कि अब डेली केसेज का आंकड़ा 4000 के नीचे आ गया है.
लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया. यूपी में भी शुरू में स्थितियां बिगड़ीं, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन की पुरजोर कोशिशों के बाद इस पर काबू पाया गया. लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. इससे निपटने के लिए योगी सरकार कितनी तैयार है, कोरोना की वैक्सीन से लेकर दवाई तक, फंगस के जाल से लेकर ऑक्सीजन की सप्लाई तक सारी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जी यूपी उत्तराखंड के हेल्थ कॉन्क्लेव में दी. आंशिक लॉकडाउन ने दूसरी लहर पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज थी. शुरुआत में दिक्कतें आईं, लेकिन महीने भर में स्थिति कंट्रोल में कर ली गई. संतोष की बात है कि अब डेली केसेज का आंकड़ा 4000 के नीचे आ गया है. हम तीसरी लहर के लिए अपनी तैयारियां चुस्त दुरुस्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में आंशिक लॉकडाउन ने कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा राज्य सरकार की टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट की नीति इस महामारी की दूसरी लहर को कंट्रोल करने में काफी कारगर साबित हुई.More Related News