
यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में लगेगा हेल्थ ATM, बिना पैसे खर्च किए हो सकेगी 59 तरह की जांच
Zee News
इसमें शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल और कई तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, डेंगू, मलेरिया, गर्भावस्था, टाइफाइड, एचआइवी, ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप व आटोस्कोप जैसे टेस्ट भी हो सकेंगे.
लखनऊ: योगी सरकार लगातार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. जल्द ही यूपी के नौ जिलों में बनकर तैयार नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होने वाला है. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. इन हेल्थ एटीएम के जरिए ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, पल्स रेट व शरीर में आक्सीजन की मात्रा सहित 59 तरह की जांच लोग मुफ्त में करवा सकेंगे. जल्द शुरू होंगे हेल्थ एटीएम इन मशीनों को संचालित करने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियंस को तैनात किया जाएगा. जल्द ही राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर हेल्थ एटीएम की सुविधा होगी. डॉक्टर्स डेली कंसंल्टेंसी के माध्यम से सीधे हेल्थ एटीएम से जुड़ सकेंगे. लोगों को ओपीडी जैसी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू की जाए.More Related News