
यूपी के प्रतापगढ़ में लोगों ने बनवा दिया कोरोना माता का मंदिर, प्रशासन ने हटवाया
Zee News
पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में लोगों ने महामारी से निजात पाने के लिए कोरोना माता का मंदिर बनवा दिया. हालांकि, प्रशासन ने इस मंदिर को हटवा दिया है. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला संगीपुर थाना क्षेत्र के जूही शुकुलापुर गांव का है. पुलिस ने लिया एक्शन प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के मुताबिक, अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव से कोरोना माता मंदिर को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस दल भी कोविड-19 के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका दावा है कि यह एक घातक वायरस है और उन्हें इस तरह की अंधविश्वासी चीजों में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए.More Related News