
यूपी के इस जिले से प्रयागराज प्रशासन ने मांगा अतीक की संपत्ति का ब्योरा, शुरू हुई तलाश
Zee News
दरअसल अतीक की अब भी करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां हैं. पता चला है कि इसकी और इसके परिवार के नाम कई और संपत्तियां नोएडा में भी हैं.
नोएडा. माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसकी अवैध संपत्तियों पर यूपी प्रशासन की कार्रवाई जारी है. अब अतीक की संपत्ति का ब्योरा नोएडा प्राधिकरण तलाश करेगा. कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक माफिया सरगना की नोएडा में मौजूद संपत्तियों का ब्योरा जुटाने के लिए कहा गया है.
More Related News