
यूपी के इस जिले में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिए इस दौरान क्या रहेगा खुला, क्या रहेगा बंद
Zee News
वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है.
वाराणसी: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं बढ़ते कोरोना को देखते हुआ प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में 15 अप्रैल की रात से 03 मई की प्रातःकाल तक यह आदेश प्रभावी रहेंगे. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से व्यापारीगणों की सहमति से वाराणसी में प्रत्येक शनिवार व रविवार को समस्त प्रकार की दुकान, मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बार, आबकारी दुकानें बंद रहेंगे.More Related News