
यूपी के इटावा में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटने से 12 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक
Zee News
खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे.
इटावाः उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. प्रदेश के इटावा जिले में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के पास श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलट गई. इस हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई सडक दुर्घटना के दुःखद समाचार से आहत हूँ। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है। इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। — President of India (@rashtrapatibhvn) — Amit Shah (@AmitShah)More Related News