यूपी की बेटी मनदीप ने न्यूयॉर्क में की खुदकुशी, घरेलू हिंसा की थीं शिकार
Zee News
यूपी के बिजनौर की एक महिला ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खुदकुशी कर ली. महिला का नाम मनदीप कौर है. मनदीप ने घरेलू हिंसा के तंग आकर खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि अपनी मौत से पहले मनदीप कौर ने एक वीडियो भी बनाया था.
नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर की एक महिला ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खुदकुशी कर ली. महिला का नाम मनदीप कौर है. मनदीप ने घरेलू हिंसा के तंग आकर खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि अपनी मौत से पहले मनदीप कौर ने एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में मनदीप ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए तंग करने और मारपीट का आरोप लगाया है. Bijnor, UP | My sister was married in February 2015. Soon, they went to New York & he started torturing her. He wanted a son & wanted Rs 50 lakh in dowry: Kuldeep Kaur, sister of deceased Mandeep Kaur who died by suicide in New York following years of domestic abuse.
बेटियां न होने के चलते प्रताड़ना रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे न होने के चलते भी महिला को प्रताड़ित किया जाता था. मनदीप और उसके पति रनजोत सिंह सिद्धू की दो बेटियां हैं. — ANI (@ANI)