
यूपी की इस जेल में तैयार किया गया म्यूजियम, सहेज कर रखी गईं वीर क्रांतिकारियों की यादें
Zee News
पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जेलों में बिताए हुए लंबे समय से लेकर काकोरी क्रांतिकारियों द्वारा फांसी के फंदे पर लटक कर शहीद होने तक की सभी दांस्तानें इस म्यूजियम में कैद की गई हैं...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश जेल मुख्यालय लखनऊ में तैयार किया गया जेल म्यूजियम. यह म्यूजियम अपने आप में अदभुत है, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा संग्रहालय है, जहां पर भारत की आज़ादी से जुड़ी यादों को ताज़ा कर संजोया गया है. इस म्यूजियम में दिखाया गया है कि भारत की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद किन परिस्थितियों में जेल में रहे. 18वीं शताब्दी से लेकर आज़ादी मिलने तक कौन–कौन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किस–किस तरह यूपी की जेलों में रहा. ये पूरा चित्र इस म्यूजियम में सजोया गया है.More Related News