
यूनीक नंबर से पता लगेगा पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही या नहींः नरेंद्र सिंह तोमर
Zee News
जी हिंदुस्तान ने पत्रकारिता जगत में पहली कृषि आधारित कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसे कृषि नायक नाम दिया गया. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूनीक नंबर से एक क्लिक पर यह जाना जा सकता है कि किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है या नहीं.
नई दिल्लीः जी हिंदुस्तान ने पत्रकारिता जगत में पहली कृषि आधारित कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसे कृषि नायक नाम दिया गया. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. उन्होंने जी मीडिया से बात करते हुए सरकार की दिशा और किसानों की दशा पर खुलकर बात की. इस दौरान कृषि क्षेत्र में नए अविष्कार करने वाले और तकनीक के जरिए कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाले कई बड़े स्टार्टअप और खोजकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
'किसानों की शिकायतों में आई कमी' जी मीडिया के साथ बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि किसान को कम फसल बीमा मिलना, बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में दिक्कतें और किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी सहित कई समस्याएं अब समय की मेहमान नहीं रह गई हैं. देश का कृषि विभाग वृहद एग्रीकल्चर डिजिटल मिशन पर काम कर रहा है, जो किसानों की रोजमर्रा की शिकायतों में अप्रत्याशित रूप से कमी लाया है.