यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र इन दो देशों के रास्ते लाए जाएंगे भारत, जानें एयर इंडिया का क्या है प्लान
Zee News
एयरलाइन ने शुक्रवार देर रात कहा, "एयर इंडिया हमेशा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है, किसी भी संकट के दौरान राष्ट्र के साथ खड़ी रहती है और अब टाटा समूह और एआई द्वारा साझा किए गए साझा मिशन से प्रेरित होकर देश और उसके लोगों की सेवा करेगी." "हमारे कर्मचारी केवल हमारे मूल्यों और दृढ़ विश्वास से प्रेरित हमारे राष्ट्र के आह्वान का जवाब देने के लिए उत्सुक हैं कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो कौन करेगा?"
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए रोमानिया और हंगरी के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी. रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के साथ भूमि सीमा साझा करते हैं. छात्रों सहित कई भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन से इन देशों में प्रवेश किया है.
क्षमता प्रति विमान 254 यात्रियों की है एयर इंडिया शनिवार को विशेष सरकारी चार्टर उड़ानों के रूप में दिल्ली और मुंबई से बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) के लिए दो उड़ानें संचालित करेगी. ये उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान पर संचालित की जाएंगी, जिनकी क्षमता प्रति विमान 254 यात्रियों की है.