
युवती ने IPS अफसर Arun Bothra से की Boyfriend को Birthday विश करने की रिक्वेस्ट, अब करना होगा ये वादा
Zee News
Girl Requests IPS To Wish Birthday: युवती ने मैसेज में लिखा था कि आज मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है. पिछले कुछ महीने उसके लिए बहुत मुश्किल थे और मैं किसी भी तरह उसके चेहरे पर मुस्कान वापस लाना चाहती हूं.
नई दिल्ली: कहते हैं कि प्यार करने वाले एक-दूसरे की खुशी के लिए कोई भी हद पार कर सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की ने ऐसा किया, जो इस वक्त पर चर्चा का विषय बना हुआ है. युवती ने एक आईपीएस अधिकारी को मैसेज किया कि वह उसके बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश करें, जिससे कि उसके चेहरे पर कई महीनों से गायब मुस्कान वापस लौट आए. Done deal. इस पर आईपीएस अरुण बोथरा ने युवती के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'Done deal. पर पहले प्रोमिस करो कि शादी के बाद भी बंदे का इतना ही ध्यान रखोगी.' पर पहले प्रोमिस करो कि शादी के बाद भी बंदे का इतना ही ध्यान रखोगी.More Related News