
युवक से जबरन संबंध बनाना चाहता था किन्नर, किया इंकार तो कर दी हत्या! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रियल स्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिव्यांशु की बुधवार को हत्या हो गई थी.पुलिस ने इस मामले में किन्नर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रियल स्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिव्यांशु की बुधवार को हत्या हो गई थी. परिवार को शक था कि उन्हें धोखे से किसी जानकार ने ही मरवाया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में किन्नर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक किन्नर ने मृतक पर संबंध बनाने का दबाव बनाया था. संबंध नहीं बनाने पर किन्नर के साथी ने दिव्यांशु पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
लसूड़िया पुलिस और विजय नगर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की. किन्नर जोया सहित तीनों आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है.