
याची ने कहा, "मुख्यमंत्री हिन्दू देवी के सामने लें शपथ", हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या है मामला ?
Zee News
मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने धार्मिक पूर्वाग्रह से युक्त एक याचिका को खारिज करने के साथ ही याचिकाकर्ता को पांच साल तक के लिए किसी भी तरह की जनहित याचिका दायर करने से प्रतिबंधित कर दिया.
चेन्नईः मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि कोई भी धर्म संकीर्ण मानसिकता या किसी को नुकसान पहुंचाने की सीख नहीं देता है. इसके साथ ही अदालत ने एक वकील के जरिए दायर जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को ‘हिन्दू धार्मिक और धर्मार्थ अनुदान’ (एचआरसीई) विभाग की सलाहकार समिति के सदर पद से हटाने का अनुरोध किया गया था. याचिका में कहा गया था कि स्टालिन को विभाग का सदर तब तक नहीं होना चाहिए जब तक कि वह हिन्दू देवता के सामने हिन्दू धर्म का पालन करने की शपथ नहीं लेते. मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति पी डी आदिकेशवुलु ने यह खारिज करने के साथ ही याचिकाकर्ता को पांच साल तक के लिए किसी भी तरह की जनहित याचिका दायर करने से प्रतिबंधित कर दिया. याची ने दिया था नियम का हवाला याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि एचआरसीई विभाग की नियमावली में एक नियम है जिसके मुताबिक उसके सभी मुलाजिमों और अफसरान को अपना ओहदा हासिल करने से पहले हिन्दू देवता के सामने शपथ लेनी होती है कि वह हिन्दू धर्म का पालन करेगा.More Related News