
यशवंत सिन्हा का बड़ा खुलासा: कंधार विमान अपहरण मामले में खुद को सौंपने को तैयार थीं ममता
Zee News
सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी शुरू से ही फाइटर रही हैं और अब भी हैं. मैंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उनके (ममता बनर्जी) के साथ काम किया है.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले भाजपा के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. टीएमसी में शामिल होने के बाद सिन्हा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि कंधार में भारतीय एयरलाइंस के विमान और मुसाफिरों को वापस लाने के लिए ममता बनर्जी ने खुद को आतंकियों के हवाले करने को तैयार हो गई थीं.More Related News