
मौत के सौदागरों से सावधान! लखनऊ में पकड़ गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले ठग
Zee News
इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो परिस्थिति को फायदा उठाकर दवाइयों को इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं.
लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति काफी खराब है. ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत हो रही है. इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो परिस्थिति को फायदा उठाकर दवाइयों को इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. लखनऊ में नकली इंजेक्शन बेचने और कालाबाजारी करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इजेक्शन के साथ गिरफ्तार हुए लोग गोमती नगर पुलिस ने इस मामले पहल करते हुए छापेमारी की. इस दौरान चार लोग 54 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार होने वाले सहजाद अली,सचिन रस्तोगी,कृष्णा दीक्षित और रितेश गौतम के पास से 51400 रुपये भी बरामद हुए. इसके अलावा पुलिस ने 2 नर्सिंग स्टॉफ समेत 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया. इसने पास से 116 रेमडेसिवीर इंजेक्शन और करीब 2 लाख रुपये बरामद किए.More Related News