
मौत के बाद नाक और मुंह में कब तक रहता है Corona? AIIMS फॉरेंसिक हेड ने दी अहम जानकारी
Zee News
मौत के बाद 12 से 24 घंटे के अंतराल में लगभग 100 शवों का फिर से कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट (Coronavirus Test) किया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फॉरेंसिक हेड डा. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के 12 से 24 घंटे बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) नाक और मुंह की cavities (नेजल और ओरल कैविटी) में एक्टिव नहीं रहता. इस वजह से मृतक से संक्रमण का खतरा ज्यादा नहीं होता है. 24 घंटे बाद डेड बॉडी से खतरा नहीं? डा.गुप्ता ने कहा, ‘मौत के बाद 12 से 24 घंटे के अंतराल में लगभग 100 शवों का फिर से कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट (Coronavirus Test) किया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. मौत के 24 घंटे बाद वायरस नाक और मुंह में एक्टिव नहीं रहता है.’ उन्होंने कहा, ‘एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के 12 से 24 घंटे के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक नहीं होता है.’More Related News