!['मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे बुलडोजर', BJP नेता कविंदर गुप्ता](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/07/3209028-kavinder-gupta.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे बुलडोजर', BJP नेता कविंदर गुप्ता
Zee News
बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक अच्छा और जरूरी कदम है, क्योंकि इससे बेहतर माहौल बनता है. अगर जम्मू-कश्मीर में मौका मिला तो हम इसी तरह के कदम उठाएंगे.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुलडोजर पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा, अगर हमें जम्मू कश्मीर में काम करने का मौका मिला तो यहां भी जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.
More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.