
मोबाइल ने ली दादी की जान, कारण जान हो जाएंगे हैरान
Zee News
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां पर एक पोते ने अपनी दादी की हत्या इसलिए कर दी. क्योंकि उसकी दादी ने मोबाइल के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था. इस हत्या को अंजाम तक पहुंचाने में आरोपी के दो दोस्तों ने भी मदद की थी.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां पर एक पोते ने अपनी दादी की हत्या इसलिए कर दी. क्योंकि उसकी दादी ने मोबाइल के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था. इस हत्या को अंजाम तक पहुंचाने में आरोपी के दो दोस्तों ने भी मदद की थी. पुलिस ने आरोपी पोता और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्या है मामला? जिले के अतरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत पैडरा गांव में मोबाइल रिचार्ज के लिए रुपये न देने पर पोते ने राक्षस का रूप धारण कर लिया और अपनी ही सगी दादी की अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. दो अप्रैल को हुई इस हत्या को पोते के द्वारा हार्ट अटैक से दादी की मृत्यु होना बताया गया. जिसके बाद परिजनों ने वृद्धा का अंतिम संस्कार भी कर दिया.More Related News