
मोबाइल जमीन पर उल्टा रखकर स्कर्ट वाली महिलाओं के बनाता था गंदे Video, हुआ गिरफ्तार
Zee News
आमेर महल में सोमवार को एक युवक जूते की डोरी बांध रहा था हालांकि ऐसा करना एक आम बात है, लेकिन ये युवक बार-बार में अपने जूते की डोरी खोलता और फिर उसे बांधने लग जाता.
Jaipur: शहर के आमेर महले में देशी-विदेशी महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए जयपुर (Jaipur) की महिला निर्भया स्क्वॉड ने सोमवार को एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बाते सामने आयी है. युवक काफी शातिर तरीके से आमेर घूमने आयी महिलाओं के अश्लील वीडियो (Obscene Video) बना रहा था. जांच में सामने आया कि युवक जयपुर शहर में करीब 7 से 8 पर्यटन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर ऐसे ही अश्लील वीडियो बनाया करता था.More Related News