
मोदी हुकूमत में महिला मिनिस्टर्स की बढ़ी ताक़त, तादाद बढ़कर 4 से हुआ 11, जानें किसे मिला कौन-सा महकमा
Zee News
भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर हलफ लिया है.
नई दिल्लीः मरकजी वजरा काउंसिल में बुध को सात और ख्वातीन वजीरों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की तादाद बढ़कर अब 11 हो गई. इस मंत्रिपरिषद तौसी में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. अब वजरा काउंसिल के कुल अरकान की तादाद 78 हो गई है. भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर हलफ लिया है. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्रिपरिषद में नौ ख्वातीन मंत्री थीं जिनमें छह कैबनेट मंत्री थीं. जुमेरात को ज़्यादातर महिला मंत्रियों ने अपने दफ्तर में अपनी जिम्मेदारी संभल ली है. Dr. Bharati Pravin Pawar takes charge as the Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare — ANI (@ANI)More Related News