![मोदी हुकूमत में महिला मिनिस्टर्स की बढ़ी ताक़त, तादाद बढ़कर 4 से हुआ 11, जानें किसे मिला कौन-सा महकमा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/08/867382-women-cabinet.jpg)
मोदी हुकूमत में महिला मिनिस्टर्स की बढ़ी ताक़त, तादाद बढ़कर 4 से हुआ 11, जानें किसे मिला कौन-सा महकमा
Zee News
भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर हलफ लिया है.
नई दिल्लीः मरकजी वजरा काउंसिल में बुध को सात और ख्वातीन वजीरों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की तादाद बढ़कर अब 11 हो गई. इस मंत्रिपरिषद तौसी में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. अब वजरा काउंसिल के कुल अरकान की तादाद 78 हो गई है. भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर हलफ लिया है. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्रिपरिषद में नौ ख्वातीन मंत्री थीं जिनमें छह कैबनेट मंत्री थीं. जुमेरात को ज़्यादातर महिला मंत्रियों ने अपने दफ्तर में अपनी जिम्मेदारी संभल ली है. Dr. Bharati Pravin Pawar takes charge as the Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.