
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: जानिए अब कौन है किस विभाग का मंत्री, ये है पूरी सूची
Zee News
मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को हुए बड़े फेर बदल के बाद जानिए कौन है किस मंत्रालय और विभाग का मंत्री ये है पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को हुए बड़े बदलाव में 43 नए लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. डॉ हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 11 मंत्रियों की छुट्टी हो गई और कुछ का प्रमोशन भी हुआ. कई नई महिलाओं को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों और उनके विभागों का बटवारा भी कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और सभी अन्य विभागों का प्रभार है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं, इसके अलावा अन्य मंत्रालय नए और पुराने मंत्रियों की बीच बांट दिए हैं.More Related News