मोदी जी पेंसिल रबड़ और मैगी हुई महंगी, अब मां मुझे मारती है, 6 साल की बच्ची का पीएम को भावुक पत्र
Zee News
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की रहने वाली बच्ची कृति दूबे ने महंगाई के कारण हो रही कठिनाओं को लेकर पीएम मोदी को एच चिट्ठी लिखी है. खास बात यह है कि 6 साल की यह बच्ची अभी पहली कक्षा में ही पढ़ती है.
नई दिल्ली. देश में इन दिनों महंगाई काफी बढ़ी हुई है. खास तौर पर खाने-पीने की सामानों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आम आदमी की जेब कट रही है. इन सब के बीच अब उत्तर प्रदेश की 6 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. उस बच्ची ने अपनी इस चिट्ठी में पेंसिल, रबड़ और मैगी जैसे सामानों की कीमतों का जिक्र किया है. साथ ही उस बच्ची ने इन सामानों की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हो रही कठिनाई के बारे में बताया गया है.
क्या लिखा बच्ची ने
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.