
मोदी कैबिनेट का फैसला, 750 करोड़ रूपये से लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इन फैसलों की जानकारी दी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. लद्धाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर सरकार 750 करोड़ रूपये खर्च करेगी. कैबिनेट बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. इस पर 750 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने में मदद मिलेगी और केंद्र शासित प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा.More Related News