![मोतिहारी: अपराधियों के आतंक से दहशत में परिवार, दबंगों ने एक बेटे की हत्या के बाद दूसरे का किया अपहरण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925929-dead.jpg)
मोतिहारी: अपराधियों के आतंक से दहशत में परिवार, दबंगों ने एक बेटे की हत्या के बाद दूसरे का किया अपहरण
Zee News
Motihari News: मोतिहारी के कोटवा थाना पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर अपराधियों के सरंक्षण का आरोप लगा रहे हैं.
Motihari: बिहार के मोतिहारी में एक परिवार अपराधियों के आतंक से दहशत में जी रहा है. अपराधियों ने उसके एक 6 वर्षीय बेटे का अपहरण (Kidnap) कर लिया है, जबकि तीन महीने पहले अपराधियों ने उसके 10 वर्षीय बेटे की बांस से लटकाकर निर्मम हत्या (Family Living under the shadow of Terror) कर दी थी.
अपराधियों ने बच्ची को अपहरण किया बता दें कि मामला मोतिहारी के कोटवा थाना पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर अपराधियों के सरंक्षण का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, कोटवा थाना के राजपुर मठिया में तीन दिन पहले भुटेली मियां के एक 6 वर्षीय बेटे साबिर अली का अपहरण अपराधियों ने कर लिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.