
मैं पंजशीर छोड़कर नहीं भागा, अपनी मिट्टी के साथ हूं, तालिबान के कब्जे की खबर को बताया अफवाह
Zee News
एक तालिबानी कमांडर ने कहा कि अल्लाह की हुक्म से अब हमारा पूरा अफगानिस्तान में हमारा कंट्रोल हो गया है.
नई दिल्ली: तालिबान ने पंजशीर को लेकर एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब पंजशीर पर उसका कब्जा है. तालिबान ने यह दावा अफगानिस्तान में अपनी सरकार के गठन के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को किया है. तालिबान ने कहा कि उसने पंजशीर (Panjshir) पर भी कब्जा कर लिया है और अब पूरा अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में है. पंजशीर पर कब्जे के बाद काबुल में तालिबानी लड़ाकों ने खुशी जताते हुए आसमान में फायरिंग भी की. एक तालिबानी कमांडर ने कहा कि अल्लाह की हुक्म से अब हमारा पूरा अफगानिस्तान में हमारा कंट्रोल हो गया है. परेशानियां पैदा करने वालों को हमने हरा दिया है और अब पंजशीर भी हमारे कंट्रोल में है. हालांकि इस सब से अलग अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पंजशीर घाटी पर पिछले चार-पांच दिनों से तालिबान और अन्य बलों के ज़रिए हमला किया जा रहा है, लेकिन विद्रोहियों के ज़रिए किसी भी इलाके पर कब्जा नहीं किया गया है.More Related News