
मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के मामले पर कैरेबियाई देशों में मतभेद
Zee News
मेहुल चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यार्पित किए जाने को लेकर मतभेद की स्थिति कैरेबियाई देशों के बीच खड़ी हो गई है.
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले ने कैरेबियाई द्वीपीय देशों की सरकारों के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर दी है. एंटीगुआ और बारबुडा ने अपने पड़ोसी देश डोमिनिका को चोकसी को सीधे भारत भेजने को कहा है, वहीं डोमिनिका उसे एंटीगुआ भेजने पर विचार कर रहा है. 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला भारत में सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकार चोकसी को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी मामले में चोकसी वांछित है और रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा से वह रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया. बाद में उसे अवैध तौर पर प्रवेश करने के लिए डोमिनिका में 'हिरासत' में लिया गया.More Related News