
मेहुल चोकसी के खिलाफ CBI ने दाखिल की एक और चार्जशीट, लगे ये नए आरोप
Zee News
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ता पहले जनवरी, 2018 में भारत से फरार हो गया था और तब से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है.
नई दिल्ली: सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में अपनी जांच में पता लगाया है कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मिल्कियत वाली कंपनियों ने फर्जी अहद नामों (लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग) और विदेशी साख खतों (फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट) का इस्तेमाल कर पीएनबी से 6,344.96 करोड़ रुपए हासिल किए. सीबीआई ने पिछले हफ्ते मुंबई में एक स्पेशल अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ये बातें कही हैं. एजेंसी ने कहा कि पीएनबी के मुलाज़िमों ने मुबैयना तौर पर चोकसी से हाथ मिलाकर बैंक के साथ बेइमानी की.More Related News