'मेरा भी रोड एक्सीडेंट हुआ है...' नितिन गडकरी ने बयां किया वाकया
AajTak
मुंबई में आयोजित India Today Conclave में कई नेताओं और सितारों ने शिरकत की. इस समारोह में पधारे मंत्री नितिन गडकरी ने भी कई सवालों के जवाब दिए. बातचीत के दौरान गडकरी ने बताया कि कैसे एक बार उनका रोड एक्सीडेंट हुआ था. देखें.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.