
मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की ओर सरकार का बड़ा कदम, 162 संयंत्रों को मंजूरी
Zee News
देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को मंजूरी दी है.
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ जाने पर केंद्र ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को मंजूरी दी है. PSA Generation Plants: पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं. इनसे मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नेशनल ग्रिड पर बोझ भी घटेगा.More Related News