
मेडल नहीं दिल जीतने वालों का सम्मान,TATA MOTERS के इस पहल को दिल से सलाम करेंगे आप
Zee News
टाटा मोटर्स ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक पाने से चूके 24 खिलाड़ियों को अल्ट्रोज कार भेंट कर सम्मानित किया.
नई दिल्लीः तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड, सिल्वर और ब्राॅन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर सरकार समेत कई काॅरपोरेट घरानों ने करोड़ों रुपये की बरसात की थी. इनमे से कुछ खिलाडी बाद में किसी कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर बनकर भी करोड़ों की कमाई करते हैं. सरकार मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा करने के साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी से भी नवाजती है, लेकिन ओलंपिक में मेडल से चूक जाने वाले खिलाड़ियों को कुछ नहीं मिलता है. उनमे से ज़्यादातर खिलाडी किसी सुनसान अँधेरे में गुमनाम होकर रह जाते हैं, हालांकि जीतने वाले के मुकाबले में उनका संघर्ष और उनकी मेहनत भी कम नहीं होती है. हालांकि राहत भरी खबर है कि एक देशी काॅरपोरेट कंपनी ने ऐसे खिलाड़ियों की सुध लेकर उनकी हौसला अफजाई करने और उन्हें सम्मानित करने का काम किया है. was an unforgettable celebration of our Olympians who won our hearts and inspired billions with their performance at Tokyo Olympics 2020. It was a privilege to present the to them. What a feeling! Navneet Kaur from Indian Women's Hockey Team being honoured with ALTROZ — Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) — Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars)More Related News