
मेघालय: पूर्व विधायक को 25 साल की कैद, MLA रहते नाबालिग से किया था रेप
Zee News
पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग (Julius Dorphang) को दिसंबर 2016 में पूर्वी खासी हिल्स जिला पुलिस ने एससीपीसीआर द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. जनवरी 2017 में एससीपीसीआर ने री-भोई में एक अन्य शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि डोरफांग ने जिले के एक रिजॉर्ट में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.
शिलॉन्ग: मेघालय के पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग (Julius Dorphang) को नाबालिग से रेप के मामले में री-भोई जिले के स्पेशल कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है. यह घटना उस समय की है जब जूलियस डोरफांग विधायक था. स्पेशल कोर्ट जस्टिस (पॉक्सो) फेब्रोनियस सिल्कम संगमा ने डोरफांग पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. डोरफांग उग्रवादी समूह एचएनएलसी के संस्थापक अध्यक्ष भी है. पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग (Julius Dorphang) ने एचएनएलसी अध्यक्ष के तौर पर 2007 में आत्म समर्पण किया और 2013 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मावहाटी सीट से चुनाव जीता. अदालत ने 13 अगस्त को डोरफांग को दोषी ठहराया था और मंगलवार को सजा सुनाई. अदालत ने तीन और लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई और उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. डेरिशा मैरी खारबामोन, मामोनी परवीन और उसके पति संदीप बिस्व पर लड़की को अपराध के लिए लाने और उससे वेश्यावृत्ति कराने का आरोप है.More Related News