
मुस्लिम समुदाय ने किया ऐलान, उत्तराखंड के सभी मस्जिद-मदरसे 'कोविड केयर सेंटर' में होंगे तब्दील
Zee News
मुस्लिम मज़हबी रहनुमाओं का कहना है कि कोरोना ने खतरनाक शक्ल एख्तियार कर लिया है. उसको देखते हुए उन्होंने सभी मस्जिदों व मदरसों को कॉविड केयर सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है.
देहरादून: रियासत उत्तराखंड में कोरोना वबा की खतरनाक हालत को देखते हुए मुसलमानों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इसी सिलसिले में मुस्लिम समाज, मज़हबी रहनुमा और उलेमाओं ने रियासत की सभी मस्जिदों व मदरसों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का एलान किया है. इसको लेकर मुस्लिम मज़हबी रहनुमा और शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी वज़ीर आला तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर प्रपोजल देने जा रहे हैं. मुस्लिम मज़हबी रहनुमाओं का कहना है कि कोरोना ने खतरनाक शक्ल एख्तियार कर लिया है. उसको देखते हुए उन्होंने सभी मस्जिदों व मदरसों को कॉविड केयर सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग एंबुलेंस का गाड़ियों और सेहत कर्मियों की टीमों की माली एतबार से मदद फराहम करेंगी.More Related News