
मुस्लिम व्यापारी से सामान खरीदने पर 5100 रुपये का जुर्माना, जानें कहां दिया गया फरमान
Zee News
गुजरात के बनासकांठा जिले के एक गांव में फरमान जारी किया गया है. इसमें मुस्लिम विक्रेताओं और फेरीवालों से कुछ भी नहीं खरीदने को कहा गया है. लेटर पर सरपंच के कथित हस्ताक्षर के साथ मुहर भी है. पांच सदस्यों ने इस पर साइन किए हैं.
अहमदाबादः गुजरात के बनासकांठा के एक गांव की ग्राम पंचायत में सरपंच के नाम से अजीब नोटिस चिपकाए गए हैं. दुकानदारों और निवासियों के नाम नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि गांव के लोग मुस्लिम विक्रेताओं से कुछ भी नहीं खरीदें. ऐसा करने वालों पर 5,100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि प्रशासन ने इस नोटिस को फर्जी बताया है. कहा गया है कि ये आधिकारिक नोटिस नहीं है.
उदयपुर में टेलर की हत्या के मद्देनजर हुआ ऐलान वघासन गांव जिले के थराड तालुका में गुजरात -राजस्थान की सीमा के नजदीक है. 30 जून की तारीख से ये लेटर पैड जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि उदयपुर में टेलर की हत्या के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के फेरीवालों से सामान न खरीदा जाए.