
मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद की लड़ाई बंगाल चुनाव में काफी अहम, क्या बीजेपी को मिलेगा फायदा?
Zee News
फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के अपनी पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरने के कारण मुर्शिदाबाद की लड़ाई और भी रोचक हो गई है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला बंगाल चुनाव में काफी अहम साबित होने जा रहा है. मुस्लिम बहुल इस जिले में कांग्रेस का दबदबा रहा है. हालांकि वाम मोर्चा की भी इस इलाके में काफी पकड़ है. इस बार फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के अपनी पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरने के कारण मुर्शिदाबाद की लड़ाई और भी रोचक हो गई है. जानिए क्यों है अहम मुर्शिदाबाद जिले में विधानसभा की 22 सीटें हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चा के गठबंधन ने यहां 18 सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की थी. अकेले कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. इस बार तो अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट का भी साथ इन दोनों पार्टियों को मिलने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में यह गठबंधन काफी अहम साबित होगा.More Related News