
मुश्किल समय में भारत के साथ खड़ा हुआ UN, 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ भेजी बड़ी मदद
Zee News
कोरोना महामारी के इस दौर में भारत की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र आगे आया है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से भारत को 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं
संयुक्त राष्ट्र: कोरोना महामारी से इन भारत जूझ रहा है. ऐसे में भारत की मदद के लिए संयुक्ट राष्ट्र आगे आया है. संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत को करीब 10,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं. इसके साथ ही करीब एक करोड़ मेडिकल मास्क भी भेजे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंह में कहा, ‘भारत में संयुक्त राष्ट्र का दल महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों सरकारों का सहयोग कर रहा है.’More Related News