
मुलायम के जयंती कार्यक्रम में हुआ अखिलेश को PM बनाने का आह्वान, जानें किसने किया
Zee News
राम गोपाल यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर सपा 40 सीटें जीत लेती है तो पार्टी अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनवाने की हैसियत में होगी.
इटावा. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया गया है. इससे पहले भी एक पोस्टर के जरिए ऐसी मांग की गई थी. लेकिन इस बार अवसर थोड़ा अगल था. दरअसल सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया.
More Related News