
मुरैना में हुआ माफियाओं पर नकेल कसने वाली महिला अफसर का तबादला, कांग्रेस ने कसा तंज
Zee News
मुरैना में अवैध खनन पर पर लगाम लगाने वाली महिला अधिकारी का तबादला किए जाने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में अवैध रेत खनन होता है, यहां के मुरैना जिले में वन विभाग की अनुविभागीय अधिकारी ने खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला, परिणामस्वरुप उन पर कई बार हमले भी हुए, मगर वे तीन माह ही इस इलाके में अपनी ड्यूटी निभा पाईं, अब उनका तबादला कर दिया गया है. इस तबादले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. मुरैना में श्रद्धा पंढरे खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के कारण चर्चाओं में है. उन पर तीन माह की अवधि में 11 हमले हुए. अब उनका तबादला बांधवगढ़ रिजर्व कर दिया गया. अपने तीन माह के कार्यकाल में श्रद्धा ने 70 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया और 20 को जेल भेजा.More Related News