
'मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने की 3 महिलाओं से शादी, फिर कैसे ताजमहल प्यार की निशानी'
Zee News
असम के भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि ताजमहल प्यार की निशानी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने तीन महिलाओं से शादी की. मुमताज खुद उसकी चौथी पत्नी थी. वह तीन अन्य महिलाओं से कैसे शादी कर सकता था, अगर वह वास्तव में उससे प्यार करता था?
नई दिल्ली: असम के भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी ने गुरुवार को ताजमहल को लेकर बड़ा बयान दिया.उन्होंने कहा कि ताजमहल प्यार की निशानी नहीं हो सकता. विधायक रूपज्योति कुर्मी ने दावा किया, शाहजहां ने अपनी चौथी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था. हालांकि, मुमताज की मौत के बाद उसने तीन महिलाओं से शादी की.
More Related News