
मुफ्त में कफन बांट रही Jharkhand Government, BJP ने कसा तंज तो JMM ने दी सफाई
Zee News
झारखंड सरकार द्वारा मुफ्त में कफन बांटने की योजना पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने तंज कसा है कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ने युद्ध स्तर पर काम कर रही है और झारखंड मुफ्त में कफन बांट रही.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavius) महामारी ने देश की स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को नहीं हिलाया है बल्कि सामाजिक स्थिति पर भी खासा असर डाला है. लोगों को मूलभूत चीजें नहीं मिल पा रही हैं. यहां तक कि अपने परिजनों के इलाज में सब कुछ गंवा चुके कई लोगों के पास अब उनका अंतिम संस्कार करने तक के पैसे नहीं बचे हैं. हालांकि सरकार और कई समाजसेवी संस्थाएं शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. इसी बीच झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने गरीब लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए मुफ्त में कफन (Shroud) उपलब्ध कराया है. इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गईं हैं. अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. हेमंत सरकार निःशुल्क वैक्सीन भी दे रही है महोदय। झारखंड सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में कफन उपलब्ध कराए जाने पर बीजेपी (BJP) नेता दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कसा है. दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है, 'अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर झारखंड की 'ठगबंधन' सरकार जनता को फ्री में कफन बांटने में जोर लगा रही है.' वहीं दूसरी ओर झारखण्ड की ठगबंधन सरकार जनता को फ्री में कफ़न बांटने में जोर लगा रही है. पर आप और आपकी घटिया राजनीति की - आपको सिर्फ़ कफ़न नज़र आती है।More Related News