
मुनव्वर राना के बेटे ने खुद पर चलवाई थी गोली! शायर ने कहा, मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे पुलिसवाले
Zee News
पुलिस ने देर रात शायर के लखनऊ और रायबरेली स्थित घर पर की छापेमारी तो मुनव्वर राना ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप
लखनऊः देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि तबरेज ने अपने चाचा और भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर ही गोली चलवाई थी और साजिशन पूरी कहानी रची थी. पुलिस ने जांच के बाद तबरेज पर हमले की कहानी को फर्जी करार दिया. साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तबरेज की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को आधी रात पुलिस ने शायर के लखनऊ और रायबरेली स्थित घर पर छापेमारी भी की. मुनव्वर राना ने पुलिस पर लगाया आरोप घर पर पुलिस की इस छापेमारी का मुनव्वर राना ने विरोध किया है, उन्होंने पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगाया. राना ने कहा कि ये बिकरु कांड बनाने की कोशिश चल रही है. इन हालात में मैं मर जाऊंगा और इसके लिए ये पुलिसवाले ही जिम्मेदार होंगे.More Related News